Skipper Rani Rampal's 48th minute strike sealed Tokyo Olympics berth for the Indian women's hockey team as they pipped USA 6-5 on aggregate despite losing 1-4 in the second leg of the FIH Qualifier here on Saturday.Later in the day, the Indian men's team crushed Russia 7-1 in the second leg and booked their spot at Tokyo 2020 with an emphatic 11-3 aggregate.
हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है। शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।
#TokyoOlympics2020 #IndianWomen'sHockey